छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा गिरफ्तार, 2000 करोड़ के घोटाले में बड़ी कार्रवाई
ज़ोहेब खान……रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी ईडी दफ्तर में तीसरी बार पूछताछ के बाद हुई।
मुख्य बिंदु:
करीब 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी मानी जा रही है।
28 दिसंबर को कवासी लखमा और उनके बेटे के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान नगद लेनदेन के कई सबूत ईडी को मिले थे।
3 जनवरी को पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ा गया था, लेकिन आज की कार्रवाई ने मामले को नया मोड़ दे दिया है।
क्या है आगे:
ईडी जल्द ही कवासी लखमा और उनके बेटे को कोर्ट में पेश करेगी। यह गिरफ्तारी प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला सकती है। विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है, वहीं जनता की नजर अब आगामी अदालती कार्यवाही पर टिकी है।
शराब घोटाले पर ED की सख्ती जारी, सियासी हलचल तेज।