ज़ोहेब खान…….रायपुर। कलेक्टर रायपुर के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 9 और 10 जनवरी 2025 को 13 वाहनों को जब्त किया गया। इनमें 12 रेत से भरे वाहन और 1 चुनापत्थर से भरा वाहन शामिल है।
खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में जब्त वाहनों को गिद्धपूरी, मंदिरहसौद, खरोरा, आरंग और ऊपरवारा थानों के सुपुर्द किया गया। वाहन मालिकों में महासमुंद, दुर्ग, कवर्धा, बेमेतरा और रायपुर जिलों के परिवहनकर्ता शामिल हैं, जिनके खिलाफ लगभग ₹3.60 लाख की समझौता राशि वसूली जाएगी।
रायपुर: शराब बिक्री के नियम ताक पर, लाभांडी प्रीमियम दुकान पर अवैध तरीके से पेटियों में बिक रही बियर
अवैध परिवहन का खुलासा
रेत का अवैध परिवहन रायपुर जिले के कागदेही, कुरूद, करमंदी और चिखली गांवों से हो रहा था, जबकि अन्य जिलों के बड़े गांव और बेलगहना से भी रेत की तस्करी की जा रही थी।
भव्य वार्षिकोत्सव और आनंद मेले में खिल उठा खौली: बच्चों की रचनात्मकता और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
उप संचालक खनि प्रशासन किशोर कुमार गोलघाटे के मार्गदर्शन में खनिज विभाग की टीम द्वारा रात्रिकालीन और दिन के समय यह अभियान चलाया गया। खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।