पीएम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल केशकाल के प्राचार्य मनोज कुमार डडसेना का चयन प्रतिष्ठित राज्यपाल पुरस्कार 2024 के लिए किया गया है।
मो. अकरम…….. केशकाल,कोंडागांव। शिक्षा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान को देखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने यह सम्मान प्रदान किया है। पुरस्कार की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजभवन में शिक्षक दिवस के विशेष समारोह में की। मनोज कुमार डडसेना ने सुरक्षा जागरूकता, कैरियर मार्गदर्शन और समाजिक जागरूकता जैसे विषयों में विशेष कार्य किए हैं।
*जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश,आयुष्मान कार्ड बनाने पर दिया जोर*
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश,आयुष्मान कार्ड बनाने पर दिया जोर
अपने शिक्षकीय सेवाओं के दौरान अनेक उल्लेखनीय नवाचार किए है। उनकी प्रेरणा से पालक शिक्षक बैठक में अभतपूर्व सुधार हुआ । अपने स्टाफ के शिक्षकों के सहयोग से पालकों को बच्चो की शैक्षणिक प्रगति से अवगत कराने के साथ ही अध्ययन के लिए उचित माहौल व सहयोग देने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन देते हैं । बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाते हैं । विद्यालय में भौतिक व शैक्षणिक विकास , सांस्कृतिक गतिविधियां, खेलकूद के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने, शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के लिए नवाचार, सहायक शिक्षक सामग्री का उपयोग, कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता, कैरियर मार्गदर्शन, स्वच्छता जागरूकता आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
*थाना मौदहापारा को ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिली बड़ी सफलता, नाबालिक अपहृता को गुजरात से किया गया दस्तयाब*
यही कारण है कि विद्यालय ने कुछ ही समय में जिले में अपनी विशेष पहचान बना ली है। यहां के विद्यार्थी लगातार 3 वर्षों से बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित होने पर परिजनों, मित्रों शिक्षकों और छात्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
*छत्तीसगढ़ में डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति: CGPSC 2022 में चयनित अफसरों को मिली पोस्टिंग, देखें लिस्ट*