VIP रोड के कई होटल के मैनेजर पर बड़ी कार्रवाई, नाइट पैट्रोलिंग पर निकले एसएसपी संतोष सिंह
ज़ोहेब खान…… रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते क्राइम और बार एवं रेस्टोरेंट्स में देर रात तक शराब परोसे जाने की खबर शनिवार देर रात रात्रि गश्त पर निकले एसएसपी संतोष सिंह ने अचानक थाना माना, गंज, क्राइम ऑफिस व सिविल लाईन थाने पहुंचे।
उन्होंने नाइट पैट्रोलिंग, पंडरी बस स्टैंड और अन्य चेक पॉइंट का जायजा लिया। इसके पूर्व उनके निर्देश पर आज वीआईपी रोड पर एक विशेष एसपी क्रैक टीम द्वारा अधिकृत समय से ज्यादा देर तक खुले बार और रेस्टोरेंट को चेक किया गया।
*RAIPUR BREAKING : जमीन कारोबारी रवि चोरहा उर्फ़ आशीष शिंदे पर जल्द दर्ज हो सकती है एफआइआर? आधा दर्जन से अधिक लोगों से शिंदे ने की है जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी*
ऐसे कई होटल व रेस्टोरेंट-फ्लोरेंस, शीतल जूक, देशी ठाट, एफटीबी, स्काई लाउंज के मैनेजर और अन्य को अवैधानिक कार्यों में पाए जाने पर उनको थाने लाकर आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान सीएसपी सिविल लाईन अनुराग झा और सीएसपी आजाद चौक अमन झा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।