मोक्षदा एकादशी एवं गीता जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन
छत्तीसगढ़ गीता परिवार ने गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
छत्तीसगढ़ गीता परिवार ने गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
ज़ोहेब खान……रायपुर। छत्तीसगढ़ गीता परिवार, रायपुर द्वारा मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के अवसर पर 26 नवंबर से 15 दिसंबर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सदर बाजार स्थित गोपाल मंदिर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में संपूर्ण गीता पारायण, दीप प्रज्वलन, और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ।
https://crimechhattisgarh.com/chhattisgarh-news/76571/
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गीता परिवार की अध्यक्ष श्रीमती शशि बागड़ी, रायपुर अध्यक्ष श्रीमती सीमा मिश्रा सहित कई वरिष्ठ सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
संपूर्ण गीता पारायण: 12वें दिन गोपाल मंदिर में गीता के सभी 18 अध्यायों का शुद्ध उच्चारण किया गया।
शोभायात्रा एवं संस्कार गतिविधियां: बच्चों के लिए रंगभरो प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, और पुरस्कार वितरण जैसे आयोजन स्कूलों में किए गए।
स्थान विशेष पर आयोजन: गीता जयंती उत्सव रायपुर के 12 प्रमुख स्थलों पर आयोजित हुआ, जिनमें शिव धाम मंदिर डीडीयू नगर, हनुमान मंदिर तत्यापारा चौक, टैगोर इंग्लिश मीडियम स्कूल श्रीनगर, और अन्य प्रमुख स्थल शामिल हैं।
गीता परिवार का उद्देश्य:
गीता परिवार पिछले 40 वर्षों से गीता पाठ का प्रशिक्षण और बच्चों के लिए संस्कार वर्ग का संचालन कर रहा है। इस महोत्सव का उद्देश्य गीता के अमूल्य संदेश को समाज में फैलाकर मानसिक तनाव से मुक्ति और जीवन में सकारात्मकता लाना है।
इस आयोजन ने न केवल आध्यात्मिकता को बढ़ावा दिया, बल्कि बच्चों और समाज के सभी वर्गों में नैतिक मूल्यों और संस्कारों का संचार करने का भी प्रयास किया।