बालोद जिले में एक बार फिर नक्सली गतिविधियां देखने को मिली
जाहिद खाना……..बालोद। बालोद जिले में एक बार फिर नक्सली गतिविधियां देखने को मिली हैं। डौंडी विकासखंड के महामाया थाना क्षेत्र के कुमुरकट्टा, इमलीटोला और आस-पास गांवों में सोमवार और मंगलवार की रात करीब 8 से 10 लोग बंदूक लेकर घूम रहे थे। जिसमे कुछ महिलाएं भी शामिल थी। पुलिस ने इलाके के जंगलों में गश्त बढ़ा दी है।
*गर्ल्स फुटबॉल क्लब डौंडी की 5 बालिकाएं गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेने के पहले कोरबा में एनटीपीसी द्वारा आयोजित ट्रायल में लिया हिस्सा*
दरअसल, यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित कांकेर, मानपुर-मोहला के जंगलों से लगा हुआ है। कुछ साल पहले बालोद भी नक्सल प्रभावित जिले के रूप में जाना जाता था। लेकिन, नक्सली गतिविधियां नहीं होने से साल 2021 में नक्सल मुक्त जिला घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने कहा कि, नक्सलियों के आहट की सूचना पर सर्चिग बढ़ा दी गई है। महामाया थाने में पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया है।बता दें कि, कई साल पूर्व राजहरा से महामाया जाने वाले मार्ग पर नक्सलियों ने सीआईएसएफ के जवानों से भरी जीप को सड़क पर बम लगाकर उड़ा दिया था। बीएसपी प्रबंधन के महामाया माइंस में ब्लास्टिंग के लिए ले जाए जाने वाले बारूद की गाड़ी भी जंगल ले गए थे। टिफिन बस विस्फोट समेत कई घटनाएं हो चुकी हैं। नक्सलियों की गतिविधियां तेज होते देख पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। थाना परिसर में हाईमास्ट लाइट लगाई जा रही है, ताकि थाना परिसर सहित आसपास के इलाके को रात के समय भी आसानी से देखा जा सके। इसके साथ ही क्षेत्र में सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार गश्त की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों से हर एक मूवमेंट की जानकारी ले रहे हैं।
*भूपेश बघेल बताएं उनकी सरकार में आबकारी मंत्रालय कौन चला रहा था:अमित साहू*
भूपेश बघेल बताएं उनकी सरकार में आबकारी मंत्रालय कौन चला रहा था:अमित साहू