ज़ोहेब खान……..रायपुर। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर चुनावी अभियान को नया मोड़ दिया। दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत सभी प्राचीन मंदिरों में माता-पिता का आशीर्वाद लेकर दर्शन किए और भगवान से विजय की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सभापति प्रमोद दुबे एवं अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।
जन्मदिन को खास बनाने के लिए आकाश शर्मा ने दक्षिण विधानसभा की जनता के बीच जाकर केक एवं मिठाई बांटी और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों का दौरा किया और कांग्रेस समर्थकों के साथ अपने जन्मदिन को चुनावी रंग में रंगते हुए मिलकर मनाया। जनता ने भी आकाश शर्मा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।