क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़…….रायपुर।मोती नगर के पेट्रोल पंप के पास एक बार फिर खौफनाक चाकूबाजी की घटना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, अली नामक व्यक्ति और उसके दोनों बेटों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि अली के बड़े बेटे अहमद ने जीबरन को किसी विवाद के चलते अपनी दुकान पर बुलाया। बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। इसी बीच, अली और उसका छोटा बेटा फिदा डंडे और बॉस लेकर वहां पहुंच गए। इसके बाद जीबरन पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया।
घटना को देख जीबरन के दोस्त आमिर शेख और सोहेल बीच-बचाव करने पहुंचे। इसी दौरान अहमद ने चाकू से आमिर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे आमिर की कमर पर गहरी चोट आई।
घायल आमिर ने टिकरापा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर रही है।